वीडियो सॉफ्टवेयर | फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की सूचि

Free video editing Software

वीडियो सॉफ्टवेयर

Video डिजिटल मीडिया का एक मुख्य हिस्सा है | किसी प्रोडक्ट
का मर्केटिंग करना हो या फिर कोई इनफार्मेशन शेयर करना हो लोग Text से ज्यादा
Video पसंद करते हैं |

इस डिजिटल युग में बिना Video के कुछ भी संभव नहीं है | Video को बनाने के लिए
Video Editing Software की जरूरत होती है | वैसे तो काफी सारे प्रोफेशनल Video Editing
Software मौजूद है मार्केट में और Video प्रोडक्शन कंपनी बड़े पैमाने पे इस्तेमाल भी करती है|
लेकिन जो छोटे स्तर के क्रिएटर हैं जिनकी बजट कम है वो हमेशा Free Video Editing Software
की तलाश करते रहते है ताकि प्रोडक्ट मार्केटिंग में Video Editing Software का पैसा बचा सके |
तो इस पोस्ट में वो सभी वीडियो सॉफ्टवेयर की जानकारी उपलब्ध है जो फ्री भी है
और इस्तेमाल करने में आसान में भी है |

Free Video Editing Software List

Table of Contents

1. DaVinci Resolve 16 (फ्री वीडियो सॉफ्टवेयर)

Available On Windows, Linux & Mac

Free Video Editing Software
DaVinci Resolve 16

फ्री वीडियो सॉफ्टवेयर

DaVinci Resolve Video Editing Software काफी सारे प्रोफेशनल एडिटर का
सबसे पसंदीदा Video Editing Software में से एक है | इसकी वजह
है की इसमें 8K Resolution तक का Video Editing कर सकते हैं उसमे Color correction ,
Audio Editing और VFX सबकुछ एक सिंगल सॉफ्टवेयर के अंदर कर सकते हैं|
अगर फॉर्मेट की बात करें तो processor-intensive फाइल फॉर्मेट जैसे
H.264 और Raw बहुत आसानी से एडिट कर सकते हैं |

DaVinci Resolve Software में video editor online और offline दोनों तरह के एडिटिंग
कर सकते हैं | इस वीडियो सॉफ्टवेयर के Interface थोड़ा complex हैं जिसके वजह से
कुछ नए यूजर को परेशानी हो सकती हैं |
ये Software free version में उपलब्ध हैं बस थोड़ी लिमिटेशन के साथ हैं |

फ्री वीडियो सॉफ्टवेयर

DaVinci Resolve Features:

  • Software बिलकुल फ्री है Install करने के लिए कोई फीस देने की जरूरत नहीं है|
  • Blackmagic Design के वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते हैं|
  • एक Software के अंदर Video Editing , Color Grading, Audio Editing ,Visual Effects किया जा सकता है |
  • DaVinci Resolve XML, और EDL सपोर्ट करता हैं |
  • Free Version में 4K UHD तक सपोर्ट करता है |
  • वीडियो पे कोई Watermark नहीं आता है अगर Free Version Software भी इस्तेमाल करते हैं|
  • Software का कोई अपडेट आता हैं तो Paid, Free दोनों Version के लिए उपलब्ध होता है |
  • Free Version भी पूर्ण रूप से Commercially इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • Windows, Linux & Mac के लिए उपलब्ध है |

 DaVinci Resolve Studio Paid Version Pros:

  • Paid Version में किसी भी Resolution का Video Edit किया जा सकता है |
  • इस Version में कोई लिमिटेशन नहीं है |
  • Paid Version में काफी सारे एक्स्ट्रा Effcets मिल जाता है जो Free Version में उपलब्ध नहीं है
  • Windows, Linux & Mac के लिए उपलब्ध है |

DaVinci Resolve Cons.

  • नए User के लिए DaVinci Resolve सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना थोड़ा Complex है |
  • Resolve को Single Monitor पे एडिट करना बहुत मुश्किल है
  • इस फ्री वीडियो सॉफ्टवेयर को लैपटॉप में इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत होती है |
  • Exporting workflow जिसे Renderig बोलते हैं वो भी थोड़ा कठिन है

Minimum Configuration Required:

  • CPU Intel Core i7 or AMD Ryzen 7
  • RAM 16GB 32GB+
  • GPU 4GB VRAM
  • Media Storage SSD or RAID

Install DaVinci Resolve

2.  Openshot (फ्री वीडियो सॉफ्टवेयर)

Avlaible Linux, Mac, and Windows

वीडियो सॉफ्टवेयर
OpenShot

यह एक Free Video Editing Software है | इस Software का user Interface काफी
आसान User Friendly है | कोई भी नए video editor Software को जल्दी सिख सकता है | Free Video Editing
Software होने पर भी ये काफी पावरफुल और कई फीचर और टूल्स के साथ उपलब्ध है जो Video Editing
को आसान बना देती है |

Openshot Features

  • यह Cross-platform video editing software (Linux, Mac, and Windows)
  • OpenShot इन सारे ऑपरेटिंग सिस्टम Linux , Windows (version 7, 8,10+) ,और OS X (version 10.9+). को सपोर्ट करता है |
  • ये Software लगभग सभी तरह के Video और Image फाइल फॉर्मेट सपोर्ट करता है |
  • इस Software में पावरफुल Key based एनीमेशन Keyframe टूल्स उपलब्ध है
  • एक प्रोजेक्ट के अंदर अनलिमिटेड Track यानि ऑडियो, वीडियो और इमेज Layer Create कर सकते हैं |
  • OpenShot जल्दी Cut और Edit करने के लिए उपयुक्त सॉफ्टवेयर है
  • इस सॉफ्टवेयर में Chroma key , Background Replacement, कलर ग्रेडिंग फीचर मिल जाता है |
  • वीडियो में आसानी से Title लगा और Edit कर सकते हैं |
  • 3D वीडियो इफेक्ट्स में Snow इफेक्ट्स ,Lense Flare और Flying Title इफेक्ट्स मिल जाता है |
  • वीडियो एडिटिंग टूल्स में Slow Motionऔर टाइम मैप का फीचर मिल जाता है
  • Drag and drop video, audio, or images की सुविधा है |
  • Simple User Interface मिल जाता है जिसको कोई भी नए एडिटर आसानी से सिख सकता है

Openshot Free Video Editing Software pros :

  • ये सभी प्रकार के Video Editor के लिए काफी अच्छा और Perfect सॉफ्टवेयर है |
  • open-source Software होने के वजह से डाउनलोड Free और Easy है
  • इस सॉफ्टवेयर का Dashboard काफी User friendly है इसको सीखना बहुत आसान है |
  • OpenShot में अपने project को 4K UHD 60fps and 2.5K QHD 60 बिना watermark के Export कर सकते हैं |

Openshot Free Video Editing Software cons :

  • अगर लैपटॉप में वीडियो को Edit करते हैं तोCrash होने के Chances ज्यादा है |
  • Openshot software में वीडियो Rendering थोड़ा Slow है|
  • वीडियो इफेक्ट्स को फुटेज में add करने के बाद कंट्रोल थोड़ा कठिन है

Minimum Configuration Required:

  • Multi-core processor with 64-bit support
  • 64-bit Operating System (Linux, OS X, Windows 7/8/10)
  • 4GB of RAM (16GB recommended)
  • 500 MB of hard-disk space for installation

Download Openshot

Free video editing Software

3. iMovie (फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर)

Available on Mac

वीडियो सॉफ्टवेयर
Imovie

iMovie सिर्फ iPhone, iPad, and Mac computer के लिए उपलब्ध एक Free Video Editing Software है |
इसमें 4K Resolution तक का वीडियो आसानी से Edit किया जा सकता है |
iMovie काफी प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर है इसमें Hollywood Trailer की तरह Video Edit
कर सकते है |
जो नए Video Editor है जिसे Editing सीखनी है तो वो इस Software पे सिख सकते हैं लेकिन iMovie
सिर्फ Apple के प्रोडक्ट के लिए ही उपलब्ध है | यानि ये सिर्फ Mac OS को सपोर्ट करता है|

iMovie Features :

  • iMovie का Interface काफी आसान है इसे कोई भी आसानी से सीख सकता है |
  • ये सॉफ्टवेयर की किसी प्रोजेक्ट को Multiple devise में Edit किया जा सकता है |
  • एडिट के समय सिर्फ वही टूल्स शो होता है जिसका जरूरत होता है |
  • Color Matching टूल के मदद से वीडियो में आसानी से कलर मैच किया जा सकता है
  • Chroma Key टूल के मदद से Green Screen रिमूव किया जा सकता है और बैकग्राउंड बदल सकते हैं
  • iMovie में ऑडियो Tools मिल जाता है जिसके मदद से ऑडियो आसानी से एडिट कर सकते हैं
  • यहाँ पे काफी सारे बेहतरीन वीडियो टेमपलेट मिल जाता है |
  • वीडियो एडिट करने के बाद सोशल मीडिया पे डायरेक्ट शेयर का ऑप्शन मिल जाता है |
  • इस सॉफ्टवेयर के मदद से 4K Resolution तक का वीडियो आसानी से Edit और Publish कर सकते हैं |

iMovie Free Video Editing Software pros :

ये Software फ्री है इसको आसानी से डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं और जो नए Video Editor है वो
YoutTube और Instagram के लिए आसानी से वीडियो Edit कर के पब्लिश कर सकते हैं |

iMovie Free Video Editing Software cons :

ये Software सिर्फ Apple प्रोडक्ट के लिए उपलब्ध है | इसे किसी दूसरे Operating System में इस्तेमाल
नहीं कर सकते हैं|
कुछ टूल्स लिमिटेड है जैसे ऑडियो वीडियो के 2 ट्रैक से ज्यादा Layer का Control नही मिलता है|
360-degree video editing सपोर्ट नहीं करता है

Download iMovie

Free video editing Software

4. Shotcut (फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर)

Available on Windows, Mac, and Linux

वीडियो  सॉफ्टवेयर
Shotcut

 Windows, Mac, and Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Shotcut free video editing software
में एक अच्छा software है |
यह Openshot Video Editing Software के तरह open source प्रोग्राम है इसका मतलब ये है
इसको एक बार इनस्टॉल करने के बाद बिना अपग्रेड किये इस video editing software के सारे Tools का
फायदा उठा सकते हैं | इस वीडियो सॉफ्टवेयर के फीचर बिलकुल प्रोफेशनल
video editing software के तरह ही है | कुछ नए video editor को इसका Interface थोड़ा
कठिन लग सकता है |

Shotcut Features :

  • latest audio and video formats सपोर्ट करता है |
  • इमेज फॉर्मेट में BMP, GIF, JPEG, PNG, SVG, TGA, TIFF, WebP और Image sequences सपोर्ट करता है |
  • Timeline Editing के लिए Import की जरूरत नहीं होती है
  • Webcam capture
  • Audio capture
  • 4K resolutions सपोर्ट
  • Network stream playback (HTTP, HLS, RTMP, RTSP, MMS, UDP)
  • Color, text, noise, और counter generators
  • EDL (CMX3600 Edit Decision List) export कर सकते हैं |
  • single frame as image or video as image sequence Export कर सकते हैं |
  • Videos files के साथ alpha channel भी Read और Write करता है |
  • Video compositing की सुविधा मिल जाता है |
  • color wheels टूल्स के मदद से वीडियो में color correction and grading कर सकते हैं|
  • दूसरे वीडियो सॉफ्टवेयर के तरह वीडियो में आसानी से Title लगा सकते हैं |
  • Create, play, edit, save, load, encode, and stream MLT XML projects 
  • इसमें काफी सारे filters and effects उपलब्ध है |
  • Audio filters:
    • Balance, Bass & Treble, Band Pass, Compressor, Copy Channel, Delay, Downmix, Expander, Gain, High Pass, Limiter, Low Pass, Noise Gate, Normalize: One Pass, Normalize: Two Pass, Notch, Pan, Pitch, Reverb, Swap Channels
    • Audio mixing across all tracks
    • Audio Transition
    • Pitch compensation for video speed change कर सकते हैं |

Shotcut free video editing software Pros :

  • इस software के अंदर लगभग सभी टूल्स मिल जाते हैं जो एक अच्छे Video Editing Software में होना चाहिए|
  • Shotcut एक Open Source Software है जो पूरी त्तरह से Free है|
  • 4K, HD video project बिना किसी प्रॉब्लम के Edit कर सकते हैं |
  • यहाँ पे कोई Watermark का प्रॉब्लम नहीं है

Shotcut free video editing software Cons :

  • इसका Interface नए यूजर को थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड लग सकता है |
  • Open Source Software होने के वजह से इसमें तकनिकी सपोर्ट काफी कम है
  • इस सॉफ्टवेयर के लिए बाकि प्रोफेशनल Video Editing Software के तरह ज्यादा Tutorial उपलब्ध नहीं है |

Download Shotcut

Free video editing Software

5. Movie Maker 10

Available on Windows

वीडियो सॉफ्टवेयर
movie maker

Movie maker 10 भी Free video editing Software में एक अच्छा वीडियो सॉफ्टवेयर है | इस
सॉफ्टवेयर के अंदर आसानी से फिल्म, वीडियो और म्यूजिक को एडिट कर सकते हैं | इस सॉफ्टवेयर
का Interface काफी आसान है कोई भी इसको आसानी से सिख सकता है और इस्तेमाल कर सकता है |
इस सॉफ्टवेयर के भी अंदर वो सारे फीचर हैं जो एक अच्छे Video Editing Software में
होना चाहिए | Movie maker 10 Free वीडियो सॉफ्टवेयर है अगर और कोई ज्यादा एडवांस
में इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना चाहता है तो वो इस Video Editing Software
का Pro version डाउनलोड कर सकते हैं |

Movie Maker Features :

  • photos, video clips, और music के मदद से एक अच्छा वीडियो बना सकते हैं |
  • basic features जैसे video trimming, joining, adding background music और text caption
  • Advanced features जैसे image filter, transition effects, pan-tilt zoom effects
  • प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन , स्कूल प्रोजेक्ट वीडियो, म्यूजिक वीडियो आसानी से बना सकते हैं |
  • Movie Maker 10 बहुत ही आसान Video Editing Software हैं
  • Most popular media formats: mp4, wmv, mkv, mov, avi, mpeg, mpg, mts, jpg, png, gif, mp3, m4a, wav सपोर्ट करता हैं |
  • color filters के मदद से फोटो के क्वालिटी को Improve कर सकते हैं|
  • Text captions to your photos and videos with customizable fonts, size and colors.
  • output video Save होने से पहले Preview देख सकते हैं |
  • Time-lapse quick tool के मदद से time-lapse videos बन सकते हैं |
  • Visual Effects quick tool के मदद से fireworks, bubbles, snowing flakes, falling leaves, confetti इस्तेमाल कर सकते हैं |

Movie Maker 10 Pros :

  • यह वीडियो सॉफ्टवेयर फ्री हैं इसे आसानी से डाउनलोड कर के इस्तेमाल किया जा सकता है|
  • नए Video Editor भी आसानी से Video Editing सिख सकता हैं |

Movie Maker 10 Cons:

  • जो काफी ज्यादा प्रोफेशनल Video Editor है उनके हिसाब से Toolsऔर फीचर लिमिटेड है|
  • वीडियो एडिटिंग सिखने के लिए अच्छा है एडवांस Video Editing Software के तरह काफी एडवांस फीचर नहीं मिलता है|
  • यहाँ पे वीडियो इफेक्ट्स लिंमिटेड है|

Minimum Configuration Required:

OS Windows 10 version 16299.0 or higher
Architecture ARM, ARM64, x64, x86
DirectX Version 9

Download Movie Maker 10

वीडियो सॉफ्टवेयर

6. Blender (Free video editing Software)

Available for: Windows, Mac, and Linux

Free video editing Software
Blender

Blender एक Free और open-source 3D Software है | जिसमे Vijual effecst के
सारे काम जैसे -मॉडलिंग , एनीमेशन ,VFX और उसके साथ Video Editing की फीचर भी
मिल जाता है |
इस Software की मदद से वीडियो में 3D character या फिर Background add करना हो तो वो भी किया जा सकता
है | Blender Software को दुनिया के लाखों डेवेलपर्स ने मिलकर कंट्रीब्यूट किया है और एक बेहतर सॉफ्टवेयर
बनाया है | इस सॉफ्टवेयर में copmlex Video Editing भी किया जा सकता है वहीं अगर वीडियो में
3D एनीमेशन इस्तेमाल करना हो तो वो भी आसानी से किया जा सकता है |

Blender Free video editing Software Features :

  • Advanced rendering processes के मदद से रेंडरिंग काफी फ़ास्ट किया जा सकता है |
  • इस वीडियो सॉफ्टवेयर में code game logic ऑप्शन है जिससे video game development में मदद मिलती है|
  • User अपने हिसाब से Interface को Customize कर सकता है |
  • Live preview, luma waveform, chroma vectorscope and histogram displays जैसे एडवांस्ड टूल्स मिल जाता है|
  • Audio mixing, syncing, scrubbing and waveform visualization
  • adding video, images, audio, scenes, masks and effects के layer add करने के लिए 32 slots तक मिल जाता है|
  • Speed control, adjustment layers, transitions, keyframes, filters और भी एडवांस्ड टूल्स इसमें उपलब्ध है|
  • Blender सॉफ्टवेयर में Compositing का एडवांस टूल्स उपलब्ध है जिसके मदद से Comp भी आसानी से किया जा सकता है|
  • multiLayer OpenEXR files को भी रेंडर किया जा सकता है|
  • Motion Tracking के मदद से वीडियो फुटेज को ट्रैक कर के उसमे 3D सीन या कैरेक्टर Composite कर सकते हैं|
  • Real-time में tracked footage और 3D scene को preview कर सकते हैं|
  • Video Editing के सभी टूल्स इस सॉफ्टवेयर में मिल जाता है |

Blender Free video editing Software Pros :

  • ये काफी आसान सॉफ्टवेयर है |
  • इस सॉफ्टवेयर के अंदर आसानी से 3D मॉडल Create कर के composite किया जा सकता है|
  • जितना ये एडवांस टूल्स है उसके हिसाब से ज्यादा RAM नहीं Use होता है |
  • ये सॉफ्टवेयर Free है |

Blender Free video editing Software Cons :

  • नए Video Editor को प्रॉब्लम हो सकती है क्यों की Blender एक इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड और काफी एडवांस्ड सॉफ्टवेयर है|

Minimum Configuration Required:

  • 64-bit dual core 2Ghz CPU with SSE2 support
  • 4 GB RAM
  • 1280×768 display
  • Mouse, trackpad or pen+tablet
  • Graphics card with 1 GB RAM, OpenGL 3.3

Download Blender

Free video editing Software

7. Lightworks ( Free वीडियो सॉफ्टवेयर )

Available for: Windows, Mac, and Linux

Free video editing Software
Lightworks

Lightworks भी एक Free video editing Software है | इसके Free version काफी नए एडिटर के लिए
ठीक है वो इस वीडियो सॉफ्टवेयर के मदद से video editing की शुरुआत कर सकते हैं | वहीं जो लोग कुछ
ज्यादा प्रोफेशनल है तो इसी सॉफ्टवेयर का Pro version डाउनलोड कर सकते हैं | उसके लिए fee
देने पर सकते हैं | ये Software कुछ लिमिटेड टूल्स के साथ Free version में उपलब्ध है |

इस Software का Interface काफी simple और easy है जिसको कोई भी नए Editor
आसानी से सिख सकता है और Video edit कर सकता है |

Lightworks Free video editing Software Features :

  • इस Software के अंदर काफी Speed से Video edit किया जा सकता है |
  • इसका Interface यूजर फ्रेंडली है |
  • Drag-And-Drop Interface के मदद से आसानी से फाइल इम्पोर्ट कर सकते हैं|
  • Lightworks लगभग सारे फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है |
  • इस Software से किसी भी फाइल फॉर्मेट में आउटपुट निकाल सकते हैं |
  • FREE license version में भी सारे टूल्स उपलब्ध हैं | सिर्फ आउटपुट में restriction है|
  • इस Software में inbuilt Fx स्टॉक म्यूजिक और स्टॉक वीडियो फुटेज मिल जाते हैं|
  • free version में Facebook, Vimeo और YouTube, में 720P resolution तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं|
  • इस सॉफ्टवेयर में वीडियो को फिल्म लुक देने के लिए कलर ग्रेडिंग का ऑप्शन मिल जाता है|
  • कई तरह के Transition इफेक्ट्स मिल जाते हैं|
  • Fusion Compositor के मदद से कम्पोजिट करने का सुविधा मिल जाता है|
  • Chromakeys के मदद से ग्रीन स्क्रीन रिमूव कर सकते हैं और बैकग्राउंड बदल सकते हैं |

Lightworks Free video editing Software Pros :

  • यह Software फ्री हैं इसे आसानी से डाउनलोड कर के इस्तेमाल किया जा सकता है|
  • नए Video Editor भी आसानी से Video Editing सिख सकता हैं |

Lightworks Free video editing Software Cons :

  • Free version में सिर्फ 720P Resolution तक का ही आउटपुट निकल सकता है |

Minimum Configuration Required:

Download Lightworks

Free video editing Software

8. HITFILM EXPRESS

Available for: Windows, Mac

Free Video editing Software
HITFILM EXPRESS

HITFILM EXPRESS एक Free video editing Software हैं | professional-grade, VFX टूल्स के अलावा और
भी वो सभी टूल्स इसके अंदर है जिसके मदद से एक अच्छे Video कंटेंट create किया जा सकता हैं | film students,
gamers, YouTubers, के लिए परफेक्ट है और उन सभी Video Editor के लिए भी जो कम बजट में अच्छा
video editing Software के मदद से अच्छा कंटेंट बनाना चाहते हैं |

वैसे लोग जो फिल्म या वीडियो बनाना चाहते हैं पर जिनके पास एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर खरीदने
के और प्रोफेशनल Video Editor Hire करने बजट नहीं हैतो वो इस
Free video editing Software के मदद से अपने फिल्म या वीडियो प्रोजेक्ट को पूरा कर
सकते हैं |
HITFILM EXPRESS के सॉफ्टवेयर के साथ-साथ Tutorial भी फ्री में उपलब्ध है जिसके मदद से
video editing सीखा जा सकता है |

HITFILM EXPRESS Features :

  • Professional-grade के मदद से वीडियो में प्रोफेशनल लुक क्रिएट किया जा सकता है |
  • 410+ effects and presets इस video editing Software में उपलब्ध है |
  • 2D and 3D compositing के मदद से वीडियो में अगर कुछ कम्पोजिट करना हो तो आसानी से कर सकते हैं |
  • Free video tutorials and projects के मदद से जो नए वीडियो एडिटर हैं वो वीडियो एडिटिंग सिख सकते हैं |
  • Advanced cutting tools के मदद से हॉलीवुड Level के एडिटिंग कर सकते हैं|
  • Unlimited tracks and transitions के मदद से एक साथ कई फुटेज पे काम किया जा सकता है |
  • Keying टूल्स की मदद से green screen हटा सकते हैं और बैकग्राउंड बिठा सकते हैं |
  • Advanced Tracking के मदद से फुटेज को Track सकते हैं |
  • VFX tool को इस्तेमाल कर के Create Realistic Shotgun Effects क्रिएट कर सकते हैं|
  • Blaster Impacts, Muzzle Flash Effects आसानी से क्रिएट कर सकते हैं |
  • sky replacement tool की मदद से sky replace कर सकते हैं|
  • Audio and video filters के मदद से वीडियो और ऑडियो में इफेक्ट्स क्रिएट कर सकते हैं |

HITFILM EXPRESS Free video editing Software Pros :

  • इस सॉफ्टवेयर में वो सभी टूल्स फ्री हैं जो एक अच्छे वीडियो सॉफ्टवेयर में होना चाहिए |
  • high-quality effects के लिए ये सबसे best Free video editing Software है |
  • इसमें अच्छी क्वालिटी की वीडियो आसानी से एडिट की जा सकती है |
  • इस सॉफ्टवेयर को फ्री में आसानी से डाउनलोड कर के फ्री में सीख के इस्तेमाल कर सकते हैं |

HITFILM EXPRESS Free video editing Software Cons :

  •  instructional videos थोड़ा कम है जिससे कुछ चीजे खुद से सीखनी पर सकती है|
  • Youtube पे भी ज्यादा Tutorial नहीं है |

Minimum Configuration Required:

  • Intel Core i3, Core i5, Core i7 or AMD equivalent
  • Graphics processor with at least 512 MB video memory.
    Earliest graphics cards HitFilm supports:
    • AMD Radeon HD 5000 Series
  • RAM: 4GB (8 GB Recommended)
  • Microsoft Windows 10 (64-bit), Microsoft Windows 8 (64-bit)

Download HITFILM EXPRESS

Free video editing Software

9. VSDC Free Video Editor वीडियो सॉफ्टवेयर

Available for: Windows

Free video editing Software
VSDC Free Video Editor

VSDC भी एक Free video editing Software हैं जिसमे सभी तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं | ये
सॉफ्टवेयर most पॉपुलर video/audio formats और codecs, including DVD, HD और GoPro videos
सपोर्ट करता है | इस सॉफ्टवेयर में वीडियो एडिटिंग,ऑडिओ इम्प्रूवमेंट, डबिंग ,के फीचर उपलब्ध है |

इस सॉफ्टवेयर के टूल्स और फीचर काफी आसान है इसके मदद से आसानी से
अच्छी कंटेंट बनाया जा सकता है |
इस सॉफ्टवेयर में Color Grading , ऑडियो एडिटिंग , वीडियो एडिटिंग एक साथ किया जा सकता है |

VSDC Free video editing Software Features :

  • multiple layers of footage को आसानी से एडिट कर सकते हैं |
  • split-screen effect, picture-in-picture effect को आसानी से वीडियो में अप्लाई कर सकते हैं|
  • multi-color Chroma Key
  • आसानी से बैकग्राउंड Replace कर सकते हैं|
  •  large size HD videos बिना Problem के क्रिएट की जा सकती है |
  • high-resolution footage including 4K UHD, 3D and VR 360-degree videos सपोर्ट करता है|
  • Cutting, merging, trimming,splitting into parts, flipping, cropping, rotating, playing backwards, volume changing
  • वीडियो stabilization टूल्स के मदद से वीडियो stabilize कर सकते हैं|
  • वीडियो स्पीड को Re-edit कर सकते हैं
  • Motion tracking के मदद से फुटेज को ट्रैक कर सकते हैं और ट्रैकिंग डाटा के साथ कोई ऑब्जेक्ट या टाइटल Attach कर सकते हैं|
  • Color correction टूल्स के मदद से वीडियो में कलर कर सकते हैं|
  •  transformation effects preset के मदद से वीडियो में इफेक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • Audio editing tools और effects के मदद से ऑडियो को एडिट कर सकते हैं |
  •  including Zoom, Mirror, transformation effects, और Resample ये सारे इफेक्ट्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं!
  • Text and subtitles insertion tools Available

VSDC Free video editing Software Pros :

  • इस सॉफ्टवेयर का Interface इतना आसान है की कोई भी इसको आसानी से सीख सकता है |
  • ये सॉफ्टवेयर Free Version में उपलब्ध है |

VSDC Free video editing Software Cons :

  •  Technical support is not free; Windows only

Minimum Configuration Required:

  • Microsoft Windows 2000/XP/2003/Vista/Win7/Win8
  • Intel or AMD or compatible processors at 800 MHz minimum
  • Display graphics resolution of 800x600x16-bit colorMicrosoft DirectX 8.1b
  • Minimum 20 MB
  • RAM 128 megabytes (MB)

Download VSDC

Free video editing Software

10. VideoPad (Free video editing Software)

Available on Windows

वीडियो  सॉफ्टवेयर
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

VideoPad एक Free video editing Software है जो NCH Softwares कंपनी के द्वारा Develope किया गया है |
ये सॉफ्टवेयर एक Plug-ins के तरह है जिसमे सिर्फ Video Edit किया जा सकता है इसका कम्पलीट Suit
में PhotoPad फोटो एडिटिंग के लिए MixPad साउंड मिक्सिंग के लिए और WavePad साउंड एडिटिंग के लिए
अलग-अलग उपलब्ध है | इस सॉफ्टवेयर के मदद से video edit कर के डायरेक्ट facebook और Youtube पे
अपलोड कर सकते हैं |

ये सॉफ्टवेयर कुछ वीडियो इफेक्ट्स और trasition इफेक्ट्स सपोर्ट करता है | इस सॉफ्टवेयर को Free में
Trial version इस्तेमाल कर सकते हैं और Non Comercial Version को home वीडियो के लिए इस्तेमाल
कर सकते हैं| Comercial Video एडिट करने के लिए Paid लाइसेंस लेना आवश्यक है |

VideoPad Features :

  •  avi, mpeg, wmv, divX, Xvid, mp4, mov, vob, ogm, H.264, RM और कई सारे फॉरमेट में वीडियो फाइल Import कर सकते हैं |
  • 50+ Visual Effects प्रीसेट मिल जाता है जिसके मदद से इफेक्ट्स क्रिएट कर सकते हैं |
  • 3D video editing and 2D to 3D stereoscopic conversion के ऑप्शन उपलब्ध है|
  • captions और movie credits के लिए Overlay text मिल जाता है|
  • Chroma key के मदद से Green screen को हटा कर बैकग्राउंड बदल सकते हैं |
  • title text animations के मदद से टाइटल क्रिएट कर सकते हैं|
  • video stabilization टूल्स के मदद से फुटेज को stabilize कर सकते हैं |
  • फुटेज क्वालिटी बिना Loose किये Render आउटपुट मिल जाता है |
  • आसानी से Split, crop, trim और mix videos टूल्स इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • full HD, 2K and 4K (720p, 1080p, 1440p, 2160p) Export

VideoPad Free video editing Software Pros :

  • Easy Interface है जिसके मदद से आसानी से नए Video Editor भी एडिट कर सकता है |
  • सभी फाइल फॉरमेट सपोर्ट करता है जिसके वजह से Import और Export में प्रॉब्लम नहीं होती है|

VideoPad Free video editing Software Cons :

  • इस सॉफ्टवेयर का फ्री Non-Comercial Version में सिर्फ होम वीडियो Edit कर सकते हैं |
  • बिना Paid लाइसेंस के Comercial इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं |

Minimum Configuration Required:

  • Windows 7, XP, Vista, 8, 8.1 and 10
  • 64 bit Windows
  • Mac OS X 10.5 or above
  • iPhone/iPad version runs on iOS 6.0 or higher

Download VideoPad

The End

See Also :

One thought on “वीडियो सॉफ्टवेयर | फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की सूचि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *